
बरेली। मीरगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑटो लिफ्टर के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, एक फर्जी नंबर प्लेट (UP25BP 6860), चार मोबाइल फोन और 530 रुपये बरामद कर लिखापढ़ी की है। बरामद बाईकों में से एक स्थानीय कस्बा के मोहल्ला ललितपुरी में घर के बाहर खड़ी बाईक चोरी हुई भी शामिल है।
थाना मीरगंज में जितेंद्र पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला ललितपुरी द्वारा 6 अक्टूबर को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बढ़ती बाइक चोरी घटनाओं के खुलासे को चुनौती के रूप में लेकर एसएसआई प्रमेंद्र कुमार पवार के पर्यवेक्षण में टीम गठित की।एसएसआई पीके पवार को मुखबिर आम से जानकारी हुई कि ऑटो लिफ्टर चोरी की हुई बाइक को कहीं बेंचने को ले जा रहे हैं।सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम को अमुक स्थान पर भेजा गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 7 अक्टूबर को आज अपरान्ह करीब 3:25 बजे बिजली घर तिराहे के पास से पांच अभियुक्त राजीव पुत्र सुरेशचंद निवासी ग्राम बलूपुरा, मोहित पुत्र मोहनस्वरूप, अजय पुत्र जगदीश, अर्जुन पुत्र दुर्योधन सभी निवासी मोहल्ला ललितपुरी, थाना मीरगंज, बरेली तथा कार्तिक पुत्र बघ्वा नोनिया निवासी झारखंड हाल निवासी सुभाषनगर, बरेली को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने दो- तीन दिन पूर्व ललितपुरी मोहल्ले से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट तैयार कराकर लगाई थी। दूसरी मोटरसाइकिल उन्होंने लगभग 20-25 दिन पहले ग्राम कूप थाना मिलक, जिला रामपुर के मेले से चोरी की थी, जिसकी नंबर प्लेट बाद में तोड़कर फेंक दी थी।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने पंजीकृत मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम विधिक लिखापढ़ी की। गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम में चौकी प्रभारी पंकज कुमार गौतम, दारोगा श्रीनिवास सिंह, हेका अनुज मलिक, कांस्टेबल अंकुर सिरौही, कांस्टेबल रजत मलिक, कांस्टेबल अमित कुमार तथा कांस्टेबल बंटी पचहरा थाना मीरगंज शामिल रहे। लिखापढ़ी कर पांचो का चालान सक्षम न्यायालय किया गया जहां से जेल भेजा गया।
