
बरखेड़ा। ग्राम नबादा महेश के चोराहे के हाइबे पर एक और मोबाइल लूट ,बाइक सवार लूटेरे सड़क किनारे खड़े युबक का मोबाइल लेकर बदमाश फरार ।
असज शाम 7 बजे के लगभग ग्राम नबादा महेश के में चौराहे पर अपनी साइकिल का पिंचर ठीक कराने को राकेश सक्सेना पुत्र रूप लाल अपने मोबाइल से सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल की टार्च से रोशनी दिखा रहा था इसी दौरान बीसलपुर की तरफ से आ रही बाइक पर दो बदमाशो ने झपट्टा मार कर छीनकर भाग गये।
पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी हैं।
