Site icon एक्सप्रेस व्यूज

केंद्रीय कारागार के बाहर बड़ी संख्या में बहने अपने भाईयों को तिलक करने पहुँची

बरेली।जिले के केंद्रीय कारागार के बाहर बड़ी संख्या में बहनों अपने भाईयों को तिलक करने पहुँची। अपनी बारी का इंतजार करने बाद कारागार परिसर में पहुँचकर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। वही बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर स्नेह का प्रतीक निभाया। भाई-बहन के स्नेह का यह त्यौहार दीपावली की श्रृंखला का अंतिम पर्व माना जाता है, जो रिश्तों में अपनापन और प्रेम का संदेश देता है। इस अवसर पर जेल प्रसाशन ने भाई दूज के इस पर्व विशेष इंतजाम किए गए। सेंट्रल जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया शासन के निर्देश पर जेल में बहनों के जलपान, पानी, बैठने की व्यवस्था और दवा का इंतजाम किया गया है। भाई बहन के इस पर्व को प्रेम, एकता और पारिवारिक बंधन का प्रतीक माना जाता है।

Exit mobile version