Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली में किसानों का फूटा गुस्सा :धान तौलने से मना करने पर सहकारी समिति में जमकर हंगामा!

बरेली। मीरगंज क्षेत्र की बहुउद्देशीय सहकारी समिति पर शनिवार को धान तौलने में लापरवाही को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान न तौलने से नाराज किसानों ने समिति परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों का आरोप है कि समिति के कांटा इंचार्ज ने धान में बीमारी बताकर तौलने से साफ इंकार कर दिया। किसानों का कहना है कि यह बहाना बनाकर समिति कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। आरोप लगाया गया कि समिति पर लापरवाही और पक्षपात चरम पर है, जिससे छोटे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। बढ़ती भीड़ और गरम माहौल को देखते हुए पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। बाद में अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

किसान अब भी धान तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

 

Exit mobile version