Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली: विवाहिता की गला काटकर हत्या से सनसनी, पति व देवर हिरासत में दहेज हत्या का मामला दर्ज

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्ला स्थित ओम सिटी कॉलोनी में रविवार को विवाहिता की गला रेतकर की गई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का खून से लथपथ शव घर के कमरे में पड़ा मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के भाई ने महिला के पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रारंभिक जांच में पति की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की शादी करीब एक वर्ष पूर्व कमुआ गांव निवासी अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Exit mobile version