
रिपोर्ट: नंदकिशोर
बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के छात्र आदित्य शंकर गंगवार ने आज सुबह शिव ज्ञान पब्लिक स्कूल में 220 घंटे लगातार बोलकर पढ़ने का अनोखा प्रयास शुरू किया। यह प्रयास गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए किया जा रहा है। वर्तमान में 216 घंटे का रिकॉर्ड नाइजीरिया के नाम दर्ज है। रिकॉर्ड की शुरुआत से पहले आदित्य ने अपने माता-पिता संग बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इस अनोखे प्रयास के देखने के लिए पहुँच रहे है। गिनीज़ नियमों के तहत प्रतिभागी को हर 60 मिनट बाद मात्र 5 मिनट का विश्राम मिलता है, पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
आदित्य के पिता शंकरलाल गंगवार ने बताया कि बेटा लंबे समय से तैयारी कर रहा है और मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार है। वह बेटे के प्रयास को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। यदि आदित्य सफल हुए तो बरेली का नाम एक बार फिर विश्व स्तर पर रोशन होगा।
