Site icon एक्सप्रेस व्यूज

कलयुगी माँ ने झांडियो में फेंका शिशु को,कुत्तों ने नोचकर मार डाला।

बरेली।जनपद बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में बंजरिया गांव के जंगल में किसी कलयुगी बिन व्याही माँ ने नवजात शिशु को जन्म लेते ही झांडियो में फेंक दिया। शिशु को कुत्ते नोच रहे थे।कुत्ते शिशु का एक हाथ नोचकर खा गए। ग्रामीणो ने कुत्तों को भगा कर सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बंजरिया गांव के किसी ग्रामीण ने झांडियो में नवजात शिशु को किसी जानवर एवं कुत्तों को नोंचते देखा तो ग्रामीणो को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ लग गई। ग्रामीणो ने कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणो का कहना है कि किसी कलयुगी माँ ने लोकलाज की बजह से अपने अनचाहे बच्चे को झांडियो में फेंककर दुनिया देखने से पहले ही नवजात की जान ले ली।

थाना शीशगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम बंजरिया में एक अज्ञात नवजात शिशु का मृत शरीर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार नवजात की उम्र लगभग एक से दो दिन की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी बंजरिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। ग्रामीणों में इस हृदयविदारक घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख का माहौल है।

Exit mobile version