Site icon एक्सप्रेस व्यूज

चकबंदी कार्यालय का पेशकार 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदपुर चकबंदी कार्यालय के पेशकार रजत चौधरी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि पेशकार रजत चौधरी जमीन संबंधी कार्य निपटाने के लिए उससे रिश्वत मांग रहा था। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर पकड़ने की कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद निवासी रजत चौधरी चकबंदी कार्यालय फरीदपुर में पेशकार के पद पर तैनात हैं। तहसील क्षेत्र के गांव पदारतपुर निवासी आदिल ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि जमीन के दाखिल-खारिज कराने के लिए पेशकार ने उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

शिकायतकर्ता आदिल गुरुवार को निर्दिष्ट रकम लेकर पेशकार के पास पहुंचे। जैसे ही रजत चौधरी ने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बरेली कोतवाली में पेश किया और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।

Exit mobile version