
बरखेड़ा (पीलीभीत) बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख नन्द किशोर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वह आज शाम को देवहा नदी किनारे गया था तो नदी किनारे कुछ प्लास्टिक के कट्टे पड़े देखे जब पास जाकर देखा तो उनमे गौवंश पशुओं के अवशेष दिखाई दिये जिनमे से लगातार बदबू आ रही थी जिसकी सूचना तत्काल् बरखेड़ा पुलिस को दी गयी सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो नदी के दोनो किनारों पर प्लास्टिक के कट्टो मे गौवंश पशुओ के अबशेष मौजूद थे लेकिन नदी के उस तरफ क्योलाड़िया थाना जिला बरेली की सीमा लगती है इसलिए बरखेड़ा पुलिस द्वारा क्योलाड़िया थाने की पुलिस को भी घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुला लिया जिसके बाद जेसीबी द्वारा प्लास्टिक के कट्टो को खोला गया तो उनमे गौवंश पशुओं के अबशेष मिले जिनका सेम्पल हरिपाल सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी बरखेड़ा द्वारा लेकर क्योलाड़िया थाना प्रभारी को जाँच के लिए दे दिया गया।वही मौके पर पहुचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जिस पर एडीशनल एस पी द्वारा जाँच कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया।वही दो थानो की सीमा होने के कारण दोनो थानो की पुलिस जाँच मे जुटी और गौवंश पशुओं के अबशेषों को गड्डा खोद्कर् दफना दिया गया। वही मौके पर नागेंद्र पाण्डेय एस डी एम बीसलपुर , विक्रम दहिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार बीसलपुर , वेद प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी बरखेड़ा,राष्ट्रीय गौरक्षा दल के जिला प्रभारी संजीव गंगवार, वजरंग दल के जिला संयोजक परविंदर सिंह, शिवम् गंगवार,हरीश पाल,उत्तम अग्रवाल,गौरीश गंगवार,गाजीपुर कुंडा के ग्राम प्रधान नवीन यादव मौजूद रहे।
