Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत:ADM ऋतु पुनिया को हटाया गया, अब प्रसून द्विवेदी होंगे नए एडीएम 

पीलीभीत। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ऋतु पुनिया को शासन ने पीलीभीत से हटा दिया है। शासन ने उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच करते हुए प्रतीक्षारत कर दिया है।

उनके स्थान पर मथुरा के वृंदावन विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी रहे प्रसून द्विवेदी को नए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के रूप में पीलीभीत में तैनात किया गया है। आदेशों की सूचना मिलते ही डीएम कार्यालय में कार्यवाही शुरू हो गई है।

एडीएम ऋतु पुनिया ने सदर कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ छवि खराब करने, रंगदारी मांगने और हमला करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंस गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

घटना के बाद विहिप और आरएसएस के पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश जी और देवेंद्र सिंह ने पीलीभीत पहुंचकर एडीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे और कार्रवाई की मांग की थी।

प्रसून द्विवेदी संभालेंगे एडीएम (वित्त एवं राजस्व) का पद
मथुरा के वृंदावन विकास प्राधिकरण में कार्यरत प्रसून द्विवेदी को शासन ने पीलीभीत का नया एडीएम नियुक्त किया है। डीएम को आदेश प्राप्त हो चुके हैं और शीघ्र ही वे कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Exit mobile version