Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली में अखिलेश यादव की एंट्री से सियासत गरमाई चुनाव आयोग और भाजपा पर बोला हमला

बरेली।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और कई विवाह समारोहों में शामिल हुए।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा अब भगवान से ऊपर होने लगी है, इकाना स्टेडियम का नाम तक बदल दिया गया।
रामपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि वहां लाखों लोगों को वोट डालने से रोका गया और प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

अखिलेश यादव ने बरेली में कई नेताओं शहजिल इस्लाम, भगवत शरण गंगवार, राजेश सिंह और वीरपाल से मुलाकात की और शाम को प्रख्यात शायर वसीम बरेलवी से मिलने के बाद लखनऊ लौट गए।

 

Exit mobile version