
- वायरल वीडियो में आरोप:- काला धन कैसे सफेद होता है? कर्मचारियों का शोषण कैसे किया जाता है? 300 कर्मचारियों की छंटनी का सच।
Report:Abhishek Pandey
Edited by:Mohit kumar
बरेली। राममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। अस्पताल के पूर्व HR मैनेजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में HR मैनेजर का दावा है कि अस्पताल में बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद करने के खेल खेले जा रहे हैं। कर्मचारियों का सुनियोजित शोषण होता है, वेतन कटौती और दबाव बनाने जैसी प्रवृत्तियाँ आम हैं।
हाल ही में लगभग 300 कर्मचारियों की छंटनी बिना किसी ठोस कारण के कर दी गई, जिससे कई परिवारों पर संकट आ खड़ा हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी आपत्तियाँ उठाने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी बात सामने रखी।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद कर्मचारियों में भी नाराज़गी बढ़ गई है। कई कर्मचारी आरोपों की जांच की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संगठनों का कहना है कि इतने बड़े संस्थान पर ऐसे आरोप बेहद गंभीर हैं और सरकारी स्तर पर जांच करानी चाहिए।
अभी देखने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन सफाई देता है या मामला और बड़ा रूप लेता है।
