Site icon एक्सप्रेस व्यूज

लायंस विद्या मंदिर में कार्निवल फेट का आयोजन , पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया उद्घाटन

बरेली। लायंस विद्या मंदिर स्कूल में चिल्ड्रेंस डे के उपलक्ष्य में ‘भारत की संस्कृति एवं सांस्कृतिक पहचान विषय पर एक भव्य ” कार्निवल फेट ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, बंगाल और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति, प्रसिद्ध नगरों, पारंपरिक वस्तुओं एवं स्वदेशी खाद्य व्यंजनों को दर्शाते हुए आकर्षक स्टॉल लगाए।
बच्चों द्वारा तैयार किए गए इन स्टॉल्स ने आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सभी स्टॉलों पर पहुँचकर बच्चों की मेहनत की सराहना की और उनके नन्हे हाथों से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी लिया। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सभी बच्चों, अध्यापिकाओं और प्रधानाचार्य को चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा तैयार किए गए ज्ञानवर्धक स्टॉल अत्यंत सराहनीय हैं, जिनमें उनकी प्रतिभा स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में यह प्रतिभाशाली बच्चे भविष्य में निश्चित ही अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने भी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया । प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. अरुण कुमार सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा, स्कूल प्रबंधक सतीश अग्रवाल, प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी, श्रीमती साधना अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, आशीष कुमार जौहरी, श्रीमती अलका अग्रवाल सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।

Exit mobile version