Site icon एक्सप्रेस व्यूज

एसआईआर सर्वे के दौरान बीएलओ की हुई मौत

 

बरेली। भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली गांव में आज एसआईआर सर्वे के दौरान बीएलओ ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक शिक्षक सर्वेश गंगवार की अचानक मौत हो गई सर्वे करते समय 47 वर्षीय सर्वेश को तेज घबराहट और सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद वह गिर पड़े ग्रामीणों ने मदद की लेकिन आरोप है कि मौके पर मौजूद सुपरवाइजर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय भाग गया।

गंभीर हालत में सर्वेश गंगवार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज से मना करने के बाद उन्हें प्रताप अस्पताल रेफर किया गया वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया प्राथमिक कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है सूचना पर एसडीएम सदर एडीएम सिटी सीएमओ और इज्जतनगर इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है चार महीने पहले ही पत्नी की मौत के बाद सर्वेश गंगवार का निधन परिवार पर दूसरा बड़ा आघात है ग्रामीणों ने सुपरवाइजर पर कार्रवाई की मांग की है।

BLO कर्मियों के मानदेय में की गयी दो गुना बढ़ोत्तरी : ADM

अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्वाचन से जुड़े बीएलओ कर्मियों के मानदेय में दो गुना बढ़ोत्तरी की गयी है।
निर्वाचन से जुड़े शेष कर्मियों के लिए भी प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गयी है।
बूथ लेवल बी०एल०ओ० का वार्षिक पारिश्रमिक भुगतान 6,000 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए।
बी०एल०ओ० सुपरवाइजर्स का वार्षिक पारिश्रमिक 12,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए।
बी०एल०ओ० को विशेष प्रोत्साहन 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,000 रुपए कर दिया गया है।

Exit mobile version