Site icon एक्सप्रेस व्यूज

ट्रक ने मारी टक्कर दो की दर्दनाक मौत , दो घायल

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रोड नंबर 5 सिद्धार्थ नगर निवासी 50 वर्षीय पंकज सिंह साथ में 45 वर्षीय पत्नी सरिता सिंह और 17 वर्षीय बेटी अंशिका शादी समारोह में ऑटो से पीलीभीत रोड हाईवे के पास गए थे वापस आते समय इज्जतनगर की चौकी अलाद पुर के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें पंकज सिंह और पत्नी सरिता सिंह की दर्दनाक मौत हो गई , बेटी अंशिका , ऑटो चालक ड्राइवर जाहिद रज़ा खान दोनों घायल हो गए , घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा। सभी लोग इज्जत नगर के सिद्धार्थ नगर कालोनी निवासी हैं।

Exit mobile version