Site icon एक्सप्रेस व्यूज

शौचालय पर लटका ताला, ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर

बरखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के गांव रम्पुरा नत्थू में बने शुलभ शौचालय के नियमित रूप से न खुलने के कारण ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गांव में स्वच्छता व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई, जब पड़ताल में पाया गया कि शौचालय पर सुबह और शाम दोनों समय ताला लटका रहता है।

ग्रामीणों के अनुसार, शुलभ शौचालय की केयरटेकर मंजू देवी पड़ोसी गांव गंगापुरी में रहती हैं। सफाई व्यवस्था के लिए उनके पति निरंजन लाल ही कभी-कभार आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद शौचालय को समय पर खोलने कोई नहीं आता, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Exit mobile version