
बरखेड़ा। बुधवार को दोपहर 1 बजे ब्लॉक सभागार बरखेड़ा में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द और मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास द्वारा पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरण किये गए। मुख्यमंत्री आवास योजना के कुल 389 लाभार्थियों में आज 202 लाभार्थियों को ये स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए कुल एक लाख बीस हजार रूपये की धनराशि खातों में दी जाएगी। जिसकी प्रथम किस्त 40 हजार रुपए 202 लाभार्थियों के खातों में पहुंच चुकी है।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने सभी लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत होने पर बधाई दी उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिन पात्र लोगों को किन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग, बाढ़ से प्रभावित लोग और 50 वर्ष से अधिक आयु वाली ऐसी महिलाएं जो अब तक स्वयं के आवास से वंचित हैं ऐसे परिवारों को योजना में वरीयता दी गई है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लाभार्थियों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें जल्द ही योजना से लाभांवित किया जाएगा।
जिला मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने सभी लाभार्थियों को आवास से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी उन्होंने बताया कि यह आवास 25 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनाए जाएंगे। आवास की नींव और दीवार निर्माण के लिए 40 हजार रुपए की प्रथम किस्त लाभार्थियों के खातों में डाल दी गई गई। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास का निर्माण 90 दिनों के भीतर कराया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार गंगवार, खंड विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पूर्व चेयरमैन बरखेड़ा अशोक कुमार गुप्ता, राजेंद्र पाठक, प्रधान नवीन यादव, नरेंद्र गंगवार अमित गुप्ता चंद्रपाल दिवाकर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
