Site icon एक्सप्रेस व्यूज

प्रगति खराब, सभी 15 ब्लॉकों के ADO ISB का रोका गया वेतन

बरेली। राष्ट्रीय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में स्वयं सहायता समूहों के गठन की प्रगति काफी खराब है। इसको लेकर नाराज सीडीओ ने बुधवार को अग्रिम आदेशों तक सभी एडीओ आईएसबी (सहायक विकास अधिकारी) के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
सीडीओ देवयानी ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने योजना की समीक्षा की।
इसमें देखा गया कि योजना के अधिकांश इंडीकेटर्स पर जिले की प्रगति खराब है। इससे प्रदेश स्तर पर जिले की छवि बिगड़ रही है।

Exit mobile version