Site icon एक्सप्रेस व्यूज

विश्व हिंदू परिषद बरखेड़ा के कार्यकर्ताओं ने बंगला देश के प्रधानमंत्री का पुतला फूँका तथा विरोध प्रदर्शन किया

बरखेड़ा।विश्व हिंदू परिषद की बरखेड़ा ब्लॉक इकाई द्वारा शुक्रवार को बरखेड़ा ब्लॉक तिरहा पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता बरखेड़ा ब्लॉक तिरहा मार्ग में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।हाल ही में बांग्लादेश में सनातनी हिन्दू दीपू चन्द्र दास की कट्टरपंथी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने की घटना सामने आई थी।आरोप है कि हत्या के बाद उनके शव को पेड़ से बांधकर जला दिया गया। इस घटना को लेकर हिन्दू समाज में गहरा रोष व्याप्त है, जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध नारेबाजी के माध्यम से दर्ज कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन का नेतृत्व में जिला संगठन मंत्री ललित कुमार,जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन मोहन, , जिला गौ रक्षा प्रमुख नंदकिशोर गंगवार प्रखंड मंत्री सुखदेव वर्मा प्रखंड संयोजक हरीश पाल प्रखंड सहसंयोजक कौशल गंगवार शिवम भोजवाल नीरज भोजवाल विनोद राजेश भोजवाल सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version