Site icon एक्सप्रेस व्यूज

फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एजाज नगर गौटिया में मंगलवार को एक फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने चंद ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गोदाम में रखा अधबना फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज़ थी कि दूर-दूर तक धुएँ का गुबार दिखाई देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक गोदाम में रखा लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का अधबना माल जल चुका था।

आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

Exit mobile version