Site icon एक्सप्रेस व्यूज

घर में घुसकर जान से मारने की दी धमकी , मकान में नहीं दे रहे हिस्सा

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के ग्राम करगैना निवासी तोताराम श्रीवास्तव ने गांव के ही कुछ दबंगों पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार 27 दिसंबर की शाम करीब 7:09 बजे गौरवजीत, विश्वजीत, सुरेन्द्र, नवल किशोर उर्फ सोनू तथा बृज किशोर श्रीवास्तव 4–5 अन्य लोगों और दो पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि दरवाजा खुलते ही सभी ने उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बच्चों ने उसे बचा लिया। दबंगों ने संपत्ति में हिस्सा न देने की धमकी भी दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद बताई गई है। पीड़ित ने परिवार की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version