
बरखेड़ा ।क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखाखास निवासी झाझन लाल,गेंदल लाल नेमुख्यमंत्री को दियेगये शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम समाज लखाखास की भूमि पर गाँव के ही लोगो ने अवैध अतिक्रमण का कर रखा है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लखाखास के मंदिर परिसर में स्थित ‘ग्राम समाज’ की भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से स्थाई निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र में महेन्द्र पाल पुत्र प्यारेलाल और प्यारेलाल पुत्र उदयराज पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब शुरुआत में कब्जा करने की कोशिश की गई, तो इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दी गई थी। सूचना मिलने पर लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर काम रुकवा दिया था।
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों के जाते ही आरोपियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए वहां फिर से ऊँची दीवार खड़ी कर दी है।
इस मामले को लेकर ग्रामीण झांझनलाल और गेंदनलाल पुत्र चूरामन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की अपील की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि:
मंदिर परिसर की भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
राजस्व विभाग की टीम में नॉयब तहसीलदार वीरपाल ब हल्का लेखपाल अंकुर गंगवार ने आज शुक्रवार को मौका मुआयना कर अवैध कब्जाधारकों को सख्त हिदायत दी है कि इस जगह पर कोई निर्माण न किया जाये।
