Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गठबंधन पर जमकर बोला हमला,मनरेगा बना भ्रष्टाचार का पर्याय जी राम जी से मिलेगा ईमानदार विकास और रोजगार

बरेली ।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विकसित भारत- जी राम जी अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो एक रुपये में 85 पैसे की दलाली करके जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देते थे, वह लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को नसीहत न दें। उन्होंने कहा कि जो अपराध करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पहले खुद को सुधारे फिर दूसरों को सलाह दे।

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से अखिलेश यादव बिहार चुनाव हार कर आए हैं, तब से उनके दिमाग का संतुलन बिगड़ा हुआ है, अच्छे से इलाज कराएं। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया और भी बुरी हार हरने वाले हैं। उनके सदस्यों की संख्या बहुत ही सीमित होने वाली है, क्योंकि किसी को गुमराह करके एक बार तो चुनाव जीता जा सकता है, बार-बार नहीं जीता जा सकता है। 2024 में इन लोगों ने जनता को गुमराह किया और उसके दुष्प्रचार का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार विधानसभा के चुनाव जीते हैं और अब पश्चिम बंगाल को जीतने जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 में फिर से भाजपा की उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

 

Exit mobile version