Site icon एक्सप्रेस व्यूज

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आयोजित चिकित्सा एवं योग शिविर में मरीज हुए लाभान्वित

@desk। बरेली।आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अंजनी,बरेली द्वारा चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 106 मरीजों ने शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने श्वास-कास,ज्वर, अतिसार,उदररोग,प्रमेहआमवात, आर्तव जन्य विकार आदि रोगों का परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया साथ ही साथ ऋतुसंधि जनित व्याधियों से बचाव के बारे में रोगीयों को जानकारी दी।योग शिविर में योग प्रशिक्षक मोहित कुमार ने वात रोग,मेदोरोग, युवान पीडिका आदि रोगों में योग कराकर रोगियों को लाभान्वित किया,इस अवसर पर राकेश लाल ,रविकुमार,ओमप्रकाश आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version