Site icon एक्सप्रेस व्यूज

अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त पुलिस विभाग के बाबू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

@desk।उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में पुलिस कार्यालय में तैनात लिपिक ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे पांच दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया था। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पुलिस कार्यालय के अकाउंटेंट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक बाबू उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के कस्बा माधोगंज का रहने वाला था। छह माह बाद उसका रिटायरमेंट होना था।

विभागीय लोगों के अनुसार मृतक विजय कुमार गैरहाजिर रहता था। 13 अक्टूबर को विभागीय कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उसे बर्खास्त कर दिया था। एसपी दिनेश पी ने बताया है कि स्पेशल टीम ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें विभाग के एक अन्य बाबू पर आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Exit mobile version