Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बस चलाना सीख रहे बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा, मौत

बरेली। रोडवेज बस चालक के बेटे ने बस चलाना सीखने के दौरान वर्कशॉप में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना से रोडवेज वर्कशॉप में हडकंप मच गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के बेटे व बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक सक्सेना सैटेलाइट स्थित रोडवेज वर्कशॉप में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर तैनात थे। उनके बेटे शोभित सक्सेना ने बताया, जिला शाहजहांपुर के तिलहर कटरा का रहने वाला बरेली डिपो रोडवेज बस चालक सुरेश अपने बेटे मोहित को वर्कशॉप में बस चलाना सिखा रहा था। इस दौरान वर्कशॉप के अंदर बस पर ब्रेक न लगने के कारण मोहित ने उसके पिता अशोक को टक्कर मार दी।
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पाकर परिवार जब मौके पहुंचा तो अशोक सक्सेना मृत अवस्था मे लहूलुहान पड़े हुए थे। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version