बरेली । जिले में आवारा सांड मौत बनकर घुम रहे हैं और मौका लगते ही किसानों पर हमला कर मौत के घाट उतार दे रहे हैं। जिले में एक बार फिर सांड ने काल बन कर अलग-अलग घटनाओं में दो किसानों पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पहली घटना आंवला के गांव मनौना की है। यहां रहने वाला 35 वर्षीय सतेंद्र मौर्या पुत्र वीरवल मौर्या अपने बहनोई की भतीजी की शादी में अवाहनपुर गांव गए थे। देर रात वह शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट कर आ रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास मनौना मढ़ी पर पहुंचे तो उन पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव औधा की है। यहां रहने वाले 45 वर्षीय राकेश पुत्र हजारीलाल फतेहगंज पश्चिमी के बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से अपने घर आ रहे थे। उन पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले कर दौड़े, लेकिन उनकी मौत हो गई।
बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन…
उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…
बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…