अभिषेक पांडे@express views
पीलीभीत। दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री को लेकर प्रशासन द्वारा समय निर्धारित करने से ट्रांसपोर्ट व्यापारियों में रोष है। तो वहीं आम पब्लिक में खासी राहत देखने जो मिल रही है। आए दिन होने वाले जाम और हादसों से आम लोगों को रूबरू होना पड़ता था।
नगर की घनी आबादी में ट्रांसपोर्ट होने के कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं वही आये दिन घण्टों जाम से पब्लिक को रूबरू होना पड़ता है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें करने के बाबजूद स्थिति जस की तस बनी हुई थी किंतु जिला प्रशासन के द्वारा बीते दिनों लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रांसपोर्ट का वाहन शहर में नहीं आएगा तो जीएसटी के अंतर्गत माल के ई-बिल का समय निकलने से माल अवैध हो जाएगा। उनका कहना है कि समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।
दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक से जुड़े ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि अपराह्नन तीन से पांच बजे तक वाहनों को गोदाम में आने की अनुमति दी जाए। अन्यथा आगे की रणनीति बनाने को विवश होना पड़ेगा।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन जिसके तत्वाधान में ट्रांसपोर्टर धरना दे रहे हैं, उसका पंजीकरण ही नही है । वहीं कई ट्रांसपोर्ट कम्पनी भी पंजिकृत नही हैं, वे अन्य ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के नाम से टाइअप कर व्यापार कर रहीं हैं।
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…