“तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना” कविता पढ़ने पर शिक्षक पर हुई FIR, जाने पूरा मामला,,,
शिक्षक पर ‘माहौल खराब’ करने का आरोप रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा बरेली। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल शिक्षक रजनीश गंगवार पर ‘माहौल खराब’ करने का आरोप लगा है. दरअसल, बरेली के एक स्कूल के टीचर ने असेंबली के समय एक कविता गई, जिसके चलते बवाल हो गया. टीचर रजनीश ने जो कविता छात्रों को सुनाई उसकी कुछ पंक्तियां थीं- “तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना.” इस कविता के वायरल होने के बाद एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ…
Read More