सेटेलाइट ले जा रहे रॉकेट को जापान ने किया तबाह
टोक्यो. जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने बुधवार को एक रॉकेट का लॉन्च के फेल होने के बाद सेल्फ डिस्ट्रक्शन का संदेश भेजा है. न्यूज़ एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार जाक्सा ने एक असफल प्रक्षेपण के बाद अपने एप्सिलॉन रॉकेट को एक आत्म-विनाश का संदेश भेजा जिसके बाद एप्सिलॉन खुद ही नष्ट हो जाएगा. स्पेस एजेंसी ने बताया कि तीन चरणों में लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया मानव रहित रॉकेट, अपने छठे अंतरिक्ष मिशन पर कई उपग्रहों को कक्षा में ले जा रहा था.जमीन पर…
Read More