Latest Posts
home उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ 

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर cm योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

@desk।पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी. बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया था. वहीं इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले आज के दिन यूपी के 75 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभाजन काल की विभिषिका को याद करते हुए विभाजन के काल की विभिषिका को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है. आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई. ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!, इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

बता दें कि देश के विभाजन को लेकर युवाओं को जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया था। इस साल भी प्रदेश के हर जिले में इस अवसर पर आयोजन किए जा रहे हैं। बता दें कि साल 2021 में मोदी सरकार ने गजट जारी कर ऐलान किया था कि हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!