हिंदू संगठन के जनप्रतिनिधि सम्मेलन पर प्रशासन ने लगाई रोक, नही दी अनुमति, हटवाए फ्लेक्स
अभिषेक पांडे@express views
पीलीभीत। जिले में हिंदूवादी संगठन के नाम को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दृष्टिगत शनिवार को प्रशासन द्वारा एक पक्ष द्वारा किये जा रहे जनप्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम पर रोक लगा दी।
ज्ञात हो अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने हिन्दू महासभा के नाम से ही संचालित एक अन्य संगठन का विरोध करते हुते प्रशासन को से शिकायत की थी साथ ही 31 मई को दूसरे पक्ष द्वारा कराए जा रहे जनप्रतिनिधि सम्मेलन को न होने देने की चेतावनी भी दी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।
दोनों पक्षों में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा शनिवार को होने वाले दूसरे पक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नही दी।
पुलिस फोर्स रही तैनात
तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा नगर के लक्ष्मी टॉकीज के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई। कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।
वहीं प्रशासन द्वारा मौके पर लगे फ्लैक्स बोर्ड भी हटवा दिए गए।