Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

बार चुनाव- नामांकन के पहले दिन छह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा


बरेली। बरेली बार एसोसियेशन के सचिव पद के होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 6 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरे। जबकि 11 अधिवक्ताओं ने सचिव पद के लिए नामांकन पत्र खरीदें।
शुक्रवार को बरेली बार एसोसियेशन के उपचुनाव को लेकर कचहरी परिसर में गहमागहमी माहौल दिखाई दिया। एसोसियेशन के सभागार में 12 बजे से नामांकन प्राकिया शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन 11 अधिवक्ताओं ने सचिव पद के नामांकन पत्र खरीदें। वहीं एसोसियेशन के सचिव पद के लिए अंतारिक्ष सक्सेना, शाशि कांत तिवारी, दीपक पांडेय, डी,डी पांडेय, राकेश कुमार श्रीवास्तव , प्रदीप सिंह ने अपने- अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिले करने पहुंचे। खासबात यह रही कि अंतारिक्ष सक्सेना अपने गुरू राधाकमल सारस्वत के साथ और दीपक पांडेय अपने गुरू अनिल भटनागर को लेकर नामांकन करने पहुंचे। सचिव पद व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए दूसरे व अंतिम दिन नामांकन होगा। उपचुनाव संचालन की प्राकिया मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी राणा, विशमभर आनंद, ज़ुबैर अमजद, राकेश कुमार सक्सेना , रूप राम राना की देखरेख में हुआ।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!