Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

बरेली:महापौर ने किया  “तारीखे इस्लाम मुकम्मल” पुस्तक का विमोचन 

बरेली ।आज मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने अपने द्वारा लिखी हुई पुस्तक “तारीखे इस्लाम मुकम्मल” का सफल विमोचन किया पुस्तक का विमोचन बरेली के मेयर उमेश गौतम और व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने किया और मौलाना शाहबुद्दीन को बधाईया दी, विमोचन कार्यक्रम में भारी मात्रा में हिन्दु-मुस्लिम समाज के लोगो ने उपस्थित होकर मौलाना का हौसला बढ़ाया, साथ ही साथ शहर के व्यापारियों ने भी इस शुभ अवसर पर विमोचन कार्यक्रम में पहुंचकर मौलाना का हौसला बढ़ाया, मेयर उमेश गौतम ने विमोचन कार्यक्रम में पहुंचकर संदेश दिया कि मौलाना ने जो पुस्तक लिखी है उससे बड़ा भाईचारे का एक ऐसा पैगाम है कि इस पुस्तक को उर्दू के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी विमोचन किया जाएगा मेयर का कहना है हमारे देश को बस इंसानियत की जरूरत है, ना कि धर्म और मज़हब की इस संदेश के साथ पुस्तक का सफल विमोचन किया गया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!