मुठभेड़ में पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक बदमाश के गोली लगने से घायल
बरेली। थाना कैंट क्षेत्र में कठपुला पुल के पास जंगल के रास्ते पर शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके चार अन्य साथियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अंग्रेजी शराब चोरी की घटनाओं में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्तों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइकों पर सवार पांच संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय बरेली भेजा गया। बाकी चारों शातिर बदमाश सियानंद उर्फ श्याम पुत्र गजेंद्र पाल, निवासी धनोरा, थाना भमोरा,अवनीश पुत्र फकीरे, निवासी सेरहा, थाना दातागंज, जनपद बदायूं गुड्डू पुत्र जगपाल, निवासी तजपुरा, थाना भमोरा बरेली, जगतपाल पुत्र दीनानाथ, निवासी ढका थाना बिशारतगंज को गिरफ्तार किया। रविंद्र के पास से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर , जगतपाल के पास से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस 12 बोर , चोरी की गई 15 हाफ अंग्रेजी शराब ,1 पेटी देसी शराब थाना भमोरा केस से संबंधित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें स्प्लेंडर प्लस और डिस्कवर बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस टीम उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।