Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

आरटीओ की कार्रवाई से नाराज युवक अपने ही टेंपो के नीचे लेटा

बरेली। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक आरटीओ की कार्रवाई से नाराज होकर तेज बारिश में अपनी ही टेंपो के नीचे लेट गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां युवक की बेबसी और प्रशासन की बेरुखी की तीखी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

मामला मंडी क्षेत्र के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्युला गांव निवासी एक युवक का टेंपो मंडी क्षेत्र में खड़ा था, तभी आरटीओ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ₹17,000 का चालान काट दिया। इतनी भारी रकम का चालान देख युवक बुरी तरह बौखला गया और विरोध स्वरूप सड़क पर गाड़ी के नीचे लेट गया। बारिश लगातार हो रही थी, लेकिन युवक टस से मस नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध है और उसकी पीड़ा झलक रही है। लोगों का कहना है कि बिना चेतावनी और मौके पर दस्तावेज दिखाने का मौका दिए बगैर चालान काट दिया गया।

ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। उनका आरोप है कि आरटीओ की टीम आए दिन छोटे वाहन चालकों को निशाना बनाकर मोटे चालान ठोक रही है, जिससे गरीब तबका त्रस्त है।

प्रशासन की सख्ती और आम आदमी की बेबसी की यह तस्वीर अब लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है — क्या सच में सिस्टम जनता की सेवा कर रहा है या फिर सिर्फ चालान काटने की मशीन बन गया है?

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!