Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

सैकड़ो कांवरिया जल लेने हरिद्वार रवाना

मीरगंज (बरेली) । ग्राम पंचायत कुल्छा खुर्द और नगरिया सादात से भोलो की टीम अलग-अलग जल लेने हेतु हरिद्वार रवाना हो गई है दोनों ही गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने कांवरियों को जत्थों के लिए पूजा अर्चना के बाद रवाना किया ।
ग्राम पंचायत कुल्छा खुर्द में पूर्व प्रधान ओमप्रकाश मौर्य और मनकरा गांव के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार महंत पंचम मौर्य के नेतृत्व में कांवरियों को विधि विधान से रवाना किया इस दौरान गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे महिलाओं ने अलग-अलग भोलो की आरती उतारी और मालाए पहनाईं। इस दौरान होते लाल मौर्य, टेक चंद शर्मा, गोविंद राम मौर्य, इंछाराम समय तमाम लोग मौजूद रहे ।
नगरिया सादात पूर्व प्रधान खेमेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में कांवरियों की एक टोली हरिद्वार के लिए जल लेने रवाना हुई । ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खेमेन्द्र मौर्य ने श्रद्धालु जनों का तिलक लगाकर एवं पटका उड़ा कर अभिनंदन किया । इस दौरान निलेश मौर्य, आकाश मौर्य ,रोहतास मौर्य संतोष मौर्य मयंक मौर्य ,प्रवीण मौर्य ,रोशन लाल मौर्य ,ज्ञानेंद्र मौर्य ,योगेंद्र मौर्य ,अनुज ,तुलाराम पाल ,कृष्णपाल सागर ,धीर सिंह सागर, राजू गंगवार ,राजेश मौर्य सुमित 80 कावरिया जल लेने हरिद्वार लगाना हुए ।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!