Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

दोस्ती की आड़ में 16 लाख का कर्जदार बनाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज


बरेली। किला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को अपने ही दोस्त पर भरोसा करना भारी पड़ गया। पीड़ित ने बताया कि असद खान ने पहले दोस्ती की आड़ में उसका विश्वास जीता, फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 16 लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो वह धमकियां देने लगा। पीड़ित ने किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुलाबनगर निवासी अकलीम रजा के मुताबिक असद खान उसका पुराना पहचान वाला था। पहले उसने दोस्ती का फायदा उठाकर अकलीम का क्रेडिट कार्ड ले लिया और पेट्रोल पंपों, दुकानों व अन्य जगहों से करीब तीन लाख रुपये की खरीदारी और नकद निकासी की। असद ने दिखावे के लिए यह रकम दोबारा अकलीम के खाते में ऑनलाइन भेज दी ताकि शक न हो।
इसके बाद असद खान ने बाजाज फाइनेंस से अकलीम के नाम पर 4.29 लाख का लोन भी पास करा लिया। शुरुआती दो-तीन ईएमआई खुद भरी, लेकिन बाद में किश्त भरना बंद कर दिया। अब यह लोन अकलीम के नाम पर बकाया है और वसूली के लिए नोटिस आ चुके हैं।
आरोपी ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर अकलीम से अलग-अलग किस्तों में 4.46 लाख भी ले लिए। फिर दुकान खरीदने के नाम पर करीब 7 लाख की मांग की, जिसमें से अकलीम ने दीपक पटेल और नसीम नामक दोस्तों से उधार लेकर 6.65 लाख आरोपी को नकद दिए।
अब जब अकलीम ने पैसे वापस मांगे, तो असद ने उल्टे उसे ही फंसाने की कोशिश की और झूठी शिकायतें करने लगा। इतना ही नहीं, हाल ही में वह अपने कुछ साथियों के साथ मस्जिद पहुंचा और अकलीम को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पास आरोपी की ऑडियो, चैटिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!