Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

गरीब के हक का जो पैसा पहले सत्ता की जेब में जाता था, वह हमारी सरकार में जेसीबी से निकाला जा रहा है: CM योगी

@desk:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीलीभीत के शहर के ड्रमंड कालेज मैदान में भाजपा की जनविश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गरीब के हक का जो पैसा पहले सत्ता की जेब में जाता था, वह हमारी सरकार में जेसीबी से निकाला जा रहा है । आपने पहाड़ देखा होगा, लेकिन नोटों का पहाड़ भी आपको देखने को मिला होगा। उन्होंने कहा कि पीलीभीत की बांसुरी कभी भगवान कृष्ण बजाया करते थे, लेकिन पिछली सरकार ने इसे भुला दिया था। आज हमारी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से उस बांसुरी को पूरी दुनिया में पहुंचा दिया है।

गुंडों को दिया जा रहा है मुह तोड़ जबाब-
सीएम योगी ने कहा कि पहले हर कोई भारत को आंख दिखाता था,लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार आई है। तब से देश की आन बान शान में गुस्ताखी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। गुंडे माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। दंगे करने वालों से वसूली हो रही है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर बोले-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार में जब भी नौकरी निकलती थी तो वह विवादित रहती थी। न्यायालय को रोक लगानी पड़ती थी। नौजवान ठगा सा रह जाता था। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में दंगा नहीं हो सकता है, क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि उनकी सात पीढ़ियां भरपाई करते-करते थक जाएंगी। पांच साल पहले अराजकता, दंगा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार का माहौल था, लेकिन 2017 के बाद से प्रदेश की छवि सुधरी है। प्रदेश में अब गुंडागर्दी नहीं, विकास होता है। सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए विशाल जनसमूह मौजूद रहा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!