सड़क हादसे में समाजसेवी अरुणदास चंचल का निधन

अवनीश श्रीवास्तव@एक्सप्रेस व्यूज: पीलीभीत | कोहरे के कारण कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।

पीलीभीत माधोटांडा रोड पर माला रेंज के जंगल में एक कार की चपेट में आने से बाइक पर सवार जिले के प्रमुख समाजसेवी अरुण दास चंचल का निधन हो गया, वहीं बाइक पर सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको राहगीरों द्वारा इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां घायल की हालत नाजुक बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माधोटांडा की तरफ से आ रही एक बाइक की टक्कर कार से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान बाइक पर सवार समाजसेवी अरुण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में मोइन अंसारी नाम का अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद कार चालक मौका पाकर फरार हो गया।