Latest Posts
home दिल्ली राष्ट्रीय 

छत्तीसगढ़ : ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS समेत दो लोग गिरफ्तार

@desk।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में धनशोधन के एक मामले में छापेमारी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी ने राज्य की राजधानी रायपुर से इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को सुबह हिरासत में ले लिया.
तीनों लोगों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी. एजेंसी ने बुधवार को रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ विश्नोई से पूछताछ की थी.

कई जगह हुई थी छापेमारी
सरकारी अधिकारियों, व्यवसायियों और निजी संस्थाओं के कथित गठजोड़ द्वारा राज्य में ट्रांसपोर्टर से अवैध उगाही करने से जुड़े धनशोधन के मामले में एजेंसी ने 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में कई छापे मारने के बाद ये गिरफ्तारियां कीं. एजेंसी ने आईएएस अधिकारी एवं रायगढ़ जिलाधिकारी रानू साहू के आवास को भी सील कर दिया था क्योंकि वह छापेमारी के दौरान मिली नहीं थीं. साहू ने एजेंसी को सूचित किया कि उनकी कोई चिकित्सा प्रक्रिया चल रही है और उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया.

चार करोड़ रुपए की नकदी और जेवर बरामद
इससे पहले ईडी ने छापा मारकर लगभग चार करोड़ रुपए की नकदी और जेवर बरामद किए. जब्ती की कार्रवाई सरकारी अधिकारियों और निजी लोगों से की गई है. राजगढ़ की जिलाधिकारी रानू साहू के आधिकारिक आवास को केंद्रीय एजेंसी ने सील कर दिया है, क्योंकि उनके परिसर की छापेमारी के दौरान वह मौजूद नहीं थीं. साहू से इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया के लिए पीटीआई-भाषा ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

जांच कर रही है ईडी
सूत्रों ने बताया कि ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्टरों से कुछ व्यवसासियों और लोगों द्वारा कथित अवैध कमीशन की धन शोधन की जांच से संबंधित है. उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी ने आयकर विभाग की शिकायत और आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मंगलवार की सुबह रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा समेत अन्य जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ व्यवसायियों और सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ नेताओं के परिसरों पर छापे की कार्रवाई शुरू की जो बुधवार को भी जारी रही.

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!