Latest Posts
home अंतर्राष्ट्रीय दिल्ली राज्य लखनऊ 

मिर्जापुर- सानिया मिर्ज़ा बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

  • सानिया के पिता हैं टीवी मैकेनिक।
  • NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में बनी फाइटर पायलट।

मिर्जापुर : मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है।

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना अंतर्गत जसोवर गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी की तरह फाइटर पायलट बनने की ख्वाहिश रखती हैं।हिंदी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली सानिया ने कहा कि हिंदी माध्यम के छात्र भी ठान लें तो सफलता हासिल कर सकते हैं। 27 दिसंबर को वह पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी। सानिया के माता-पिता के साथ-साथ गांव वाले भी उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।सानिया के पिता शाहिद अली ने कान से कान मिलाकर कहा, ‘सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती हैं। वह शुरू से ही उनकी तरह बनना चाहती थीं।’

सानिया की 10वीं क्लास तक की पढ़ाई अपने गांव में ही पूरी हुई। उसने पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में प्राइमरी से 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद वह शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज गई। वह 12वीं उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड में जिला टॉपर थीं और उन्होंने एनडीए की तैयारी शुरू कर दी थी।

सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा, “हमारी बेटी ने हमें और पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उसने गांव की हर लड़की को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया।”

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!