पीलीभीत : खेतों में अवैध प्लॉटिंग का खेल, RERA उल्लंघन के साथ हो रही स्टाम्प चोरी भी

पीलीभीत। ज़िले में आवासीय कॉलोनियों का गोरखधंधा ज़ोरों पर है। नियम-कायदों को ताक पर रखकर कई भूमाफ़िया और कॉलोनाइजर सीधे कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि बिना Land Use Change और बिना Layout Approval के ही रजिस्ट्री हो रही है। साथ ही स्टाम्प चोरी कर सरकार को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, कॉलोनाइज़र किसानों को थोड़ी-सी अग्रिम रकम थमा कर समझौता कर लेते हैं और फिर उन्हीं खेतों की “रिहायशी कॉलोनी” का बोर्ड टांग देते हैं।…

Read More