बरेली में सौहार्द की मिसाल: जहां दो साल पहले विवाद था, वहीं इस बार भाईचारे की बरसात

नन्दकिशोर शर्मा@express views बरेली: कभी टकराव का कारण बना बरेली का जोगी नवादा इलाका इस बार सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बन गया। दो साल बाद जब रविवार को मौर्य वाली गली से कावड़ यात्रा निकली, तो नूरी मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर कावड़ियों का स्वागत किया। जहां विवाद था, वहीं अब मोहब्बत की मिसाल सड़क पर बिछे फूल, कंधे से कंधा मिलाकर चलते लोग, एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और गले मिलते मुस्लिम व हिंदू – ये दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।वही…

Read More