लूट पाट के बाद दम्पति को मारी गोली, महिला की मौत।
बरेली: शाही थाना क्षेत्र के बैकेनिया वीरपुर में गांव के समीप मंगलवार की देर रात बदमाशों ने दंपती को गोली मार दी. पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामिणों ने बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की है. शाही थाना के गांव बैकेनिया वीरपुर निवासी मदनलाल का 22 बर्षीय पुत्र राजकुमार अपनी ससुराल मल्सा खेड़ा से 20 बर्षीय पत्नी हेमलता को ले जा रहा था. गांव के पास कच्चे रोड पर अचानक बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया…
Read More