जन्माष्टमी मेले में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत
बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कलां में जन्माष्टमी मेले के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव हल्दी कलां में जन्माष्टमी पर हर साल मेला आयोजित होता है। इसी मेले में लाइट का काम करने वाले बृजपाल के साथ अरविंद गया था। बताया जाता है कि अरविंद एक दुकान पर बिजली का बल्ब लगा रहा था, तभी करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन और साथी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अरविंद के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले उसके पिता का निधन हो चुका है और वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में मातम का माहौल है।
वहीं, बिजली का काम कराने वाले बृजपाल ने बताया कि उसने अरविंद को मेले में अपने साथ मदद के लिए लगाया था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।