सैकड़ो कांवरिया जल लेने हरिद्वार रवाना
मीरगंज (बरेली) । ग्राम पंचायत कुल्छा खुर्द और नगरिया सादात से भोलो की टीम अलग-अलग जल लेने हेतु हरिद्वार रवाना हो गई है दोनों ही गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने कांवरियों को जत्थों के लिए पूजा अर्चना के बाद रवाना किया । ग्राम पंचायत कुल्छा खुर्द में पूर्व प्रधान ओमप्रकाश मौर्य और मनकरा गांव के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार महंत पंचम मौर्य के नेतृत्व में कांवरियों को विधि विधान से रवाना किया इस दौरान गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे महिलाओं ने अलग-अलग भोलो की आरती उतारी और मालाए पहनाईं।…
Read More