सूदखोरों ने महिला और बेटी के साथ की बदतमीजी, SSP से की शिकायत
बरेली।थाना इज्जतनगर क्षेत्र परतापुर निवासी नसीम खानम ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नसीम खानम का कहना है कि उनके पति ठेकेदारी का काम करते हैं और उनके पार्टनर फहीम उददीन व गौरव ठेकेदार के बीच पैसों का लेन-देन हुआ था। गौरव को 12 लाख रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए फहीम उददीन ने अपने चाचा अकील उददीन और नईम उददीन से रुपये दिलवाए थे। इसके बाद आंशिक भुगतान बैंक खातों और चेक के जरिए किया गया। आरोप है कि…
Read More