Latest Posts
   
home 

बरेली :दिनदहाड़े भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या,सनसनी

बरेली। फरीदपुर के ग्राम पदारथपुर के भट्टे पर दिनदहाड़े हड़कंप जब मच गया जब भट्टे पर काम करने वाले मजदूर रेहान और सलमान आपस में ईंटें भरने को लेकर लड़ने लगे तभी भट्टे पर ठेकेदारी का काम करने वाले शान मोहम्मद ने भट्टे मलिक को सूचना दी एवं उधर रेहान ने अपने साले को झगड़े की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पूर्व प्रधान मजहर खान दोनों का बीच बचाव करने लगे इतने में मौके पर पहुंचे रेहान के साले इरफान ने भट्टा मालिक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही भट्टा मालिक की मौत हो गई है।  भट्ठा मालिक को गोली लगते ही सनसनी फैल गई ।भट्टा मालिक के दो बेटे एवं एक बेटी है। घटना को अंजाम देने वाला इरफान अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!