दहशत: गांव में तेंदुए की मौजूदगी,ग्रामीणों में खौफ
बरखेड़ा । क्षेत्र के गांव बर्रामऊ में तेंदुए की दहशत में एक महीने से ग्रामीण परेशान है, रात्रि के समय गांव में भ्रमण करता है तेंदुआ लगभग दो दर्जन गांव के आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है ,15 दिन पूर्व गाँव और खेतो में तेन्दुया के पगचिन्ह मिलने के बाद वन विभाग द्वारा तीन दिन पहले तेन्दुया को पकड़ने को पिंजरा लगाया गया, पिंजरे के पास लगे कैमरो में तेन्दुया के। लगातार तस्वीरे आ रही परन्तु तेन्दुया पिंजरे में नहीं कैद हो रहा। तेंदुआ की गांव में मौजूदगी…
Read More